- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना जलियांवाला बांग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी?
उत्तर : रौलेट एक्ट का बनना,
UPPCS (Mains)
, 2012
"एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति" लक्ष्य था-
उत्तर : असहयोग आंदोलन का,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधीजी का चम्पारण आंदोलन किससे संबंधित था?
उत्तर : नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2012
मुस्लिम लीग के किस वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी?
उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?
उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)
, 2012
संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण किन संगठनों से लेने की शक्ति रखते हैं?
उत्तर : अंतराष्ट्रीय संगठनों से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राज्य स्तर पर कौन संवैधानिक प्राधिकरण है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, -जिला पंचायत,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं
उत्तर : यह एक लोकतंत्रत्मक गणतंत्र है_ इसमें संसदीय रूप की सरकार है_ सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है
उत्तर : लोक सभा के प्रति_ एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत_ अनुच्छेद 75(3) के अनुसार ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतवर्ष आकार में विश्व का
उत्तर : सातवां सबसे बड़ा देश है,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी स्थित है
उत्तर : शुक्र एवं मंगल ग्रहों के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2012
जर्मनी में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : ब्लैक फॉरेस्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेंटीना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
उत्तर : सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
उत्तर : 3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस देश को झीलो की वाटिका कहा जाता है?
उत्तर : फिनलैंड को,
UPPCS (Mains)
, 2012
विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का औद्योगिक वित्त निगम कार्य करता है
उत्तर : एक विकास बैंक के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2012
दलाल स्ट्रीट स्थित है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2012