- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 22 ,
UPPCS (Mains)
, 2013
न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है?
उत्तर : भारत और यू-एस-ए- दोनों में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
उत्तर : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
लोक सभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास’का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है
उत्तर : 50,
UPPCS (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है
उत्तर : प्रधानमंत्री,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2013
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहां से दी जाती है?
उत्तर : भारत की संचित निधि से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’से संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज पद्धति ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी?
उत्तर : सिरीमाओं भंडारनायके (श्रीलंका) वर्ष 1960-1965,
UPPCS (Mains)
, 2013
अनुच्छेद 368 के अंतर्गत न शामिल होने वाला संशोधन कहलाता है
उत्तर : नए राज्यों का गठन/सीमा विस्तार में परिवर्तन,
UPPCS (Mains)
, 2013
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : यूरोप,
UPPCS (Mains)
, 2013
एक भूआबद्ध देश नहीं है
उत्तर : अजरबैजान,
UPPCS (Mains)
, 2013
स्वर्ण द्वार का नगर’ कहा जाता है
उत्तर : सैनफ्रांसिस्को,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोविंद घाट,
UPPCS (Mains)
, 2013
संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व में धान उत्पादन में भारत का स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Mains)
, 2013
चुकन्दर से चीनी तैयार करता है
उत्तर : यूक्रेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
मक्का उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन सा देश भारत को सर्वाधिक स्वर्ण का निर्यात करता है?
उत्तर : स्वीटजरलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘बरानी दीप’ किस फसल की किस्म है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2013
राजस्थान का लगभग एकाधिकार है
उत्तर : जस्ता में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में सर्वाधिक गन्ना पैदा करने वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2013
1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई
उत्तर : प्रतापपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘पूसा बोल्ड’ एक प्रजाति है
उत्तर : सरसों की ,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है?
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2011-12 में किस राज्य में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक था?
उत्तर : मध्य प्रदेश में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
दलहनी फसलों में संतुलित खाद का अनुपात (एन.पी.के.) है
उत्तर : 1 : 2 : 2,
UPPCS (Mains)
, 2013
मटर की पत्तीविहीन जाति है
उत्तर : अपर्णा,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Mains)
, 2013
देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1960 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
कौन-सी आम की किस्म दशहरी एवं नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है?
उत्तर : आम्रपाली,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस राज्य में केले का अधिकतम उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
उत्तर : 15%,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान’ स्थित है
उत्तर : जयपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
उत्तर : अप्सरा ,
UPPCS (Mains)
, 2013