- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (GIC)
धन विधेयक किस सदन में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता
उत्तर : राज्य सभा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2012
संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : गोपालस्वामी आयंगर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि कितने समय के लिए बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन एक समय में केवल एक ही वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 330 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में नगर क्षेत्र के निर्धारण में जनसंख्या का क्या संबंध है?
उत्तर : 5000 न्यूनतम जनसंख्या, 400/किमी2 का जन घनत्व, 75% से अधिक पुरूष जनसंख्या का गैर कृषि कार्य में संलग्नता,
UPPCS (GIC)
, 2010
लखनऊ नगर के अंतर्गत सैन्य क्षेत्र को क्या कहते है?
उत्तर : छावनी परिषद,
UPPCS (GIC)
, 2010
कानपुर और गाजियाबाद स्थानीय शासन की किस श्रेणी में आते है?
उत्तर : नगर निगम,
UPPCS (GIC)
, 2010
काकोरी किस प्रकार के स्थानीय शासन की इकाई है?
उत्तर : नगर पालिका (नगर पंचायत),
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (GIC)
, 2010
कार्यपालिका शक्तियों से तात्पर्य है
उत्तर : नीति क्रियांवयन से,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वोच्च न्यायालय के उस मंडल में जो सर्वोच्च न्यायालय में जहां की नियुक्ति की अनुशंसा से संबंधित है, में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुछ अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। ऐसे न्यायाधीश, जो इस मंडल में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : 4,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
सेल्वास घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : अमेजन बेसिन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
बैरेन द्वीप अवस्थित है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है वह है
उत्तर : अक्षांश,
UPPCS (GIC)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
उत्तर : लिम्पोपो,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : सऊदी अरब,
UPPCS (GIC)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पोर्ट डायमंड अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
उत्तर : ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)
, 2010
छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है
उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)
, 2010
सिडबी की स्थापना की गई
उत्तर : लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बैंकरों का बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1998,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है
उत्तर : न्यूनतम कोष प्रणाली पर ,
UPPCS (GIC)
, 2010