- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लौंग प्राप्त होता है
उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मक्का की फसल पकने की अवधि है
उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हरित क्रांति से अभिप्राय है
उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।
उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है
उत्तर : मैग्नीशियम सिलिकेट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है
उत्तर : हेमेटाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?
उत्तर : ग्रेफाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है
उत्तर : होलोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2008
जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है
उत्तर : CO2 गैस
RAS/RTS (Pre)
, 1999
इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
उत्तर : नीला, हरा, पीला
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?
उत्तर : मेथेनॉल एवं पिरीडीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : मिट्टी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है
उत्तर : तना
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सा एक फल है?
उत्तर : भिण्डी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हैलोजन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है
उत्तर : टंगस्टन एवं सोडियम का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हाइड्रोफाइट कहतें है
उत्तर : एक जलीय पौधे को
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है
उत्तर : जल का प्रकाश अपघटन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एन्थेफोबिया निम्न का डर है
उत्तर : पुष्पों का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है?
उत्तर : कैसीन के साथ कैरोटीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
आयोडीन युक्त हॉर्मोन है
उत्तर : थाइरॉक्सिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
उत्तर : एक अमीनों अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : एक्स किरणें
RAS/RTS (Pre)
, 1998
घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्रयूज तार जिस धातु की बनी होती है
उत्तर : उसका गलनांक कम एवं प्रतिरोध अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1998
मोहनजोदड़ों की हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे
उत्तर : सर जॉन मार्शल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया?
उत्तर : मौर्यों ने,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बंगाल के प्रथम गवर्नर कौन थे?
उत्तर : वारेन हेसि्ंटग्स (28 अप्रैल 1972-20 अक्टूबर 1774),
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था
उत्तर : राजकुमार भोजराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस से किस वर्ष भारत आए थे?
उत्तर : 1615,
RAS/RTS (Pre)
, 1997