- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
गिर के शेरो को रखे जाने हेतु किस अभ्यारण्य का चयन किया गया
उत्तर : पालपुर कूनो,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल एवं असम में,
MPPCS (Pre)
, 2008
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है।
उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर : ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर : KW/h (किलोवाट/घंटा)
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
गलाघोंटू होने के कारण है
उत्तर : आयोडीन की कमी
MPPCS (Pre)
, 2008
दस लाख बाइट्स लगभग होती है
उत्तर : मेगाबाइट् ,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
उत्तर : लोकल एरिया नेटवर्क,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक डेटाबेस में फील्ड होती है
उत्तर : जानकारी की श्रेणी,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा आउटपुट युक्ति नहीं है?
उत्तर : डिजिटल कैमरा,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है?
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
MPPCS (Pre)
, 2008
यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu. us है तो यह है
उत्तर : यू.एस.ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था,
MPPCS (Pre)
, 2008
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
MPPCS (Pre)
, 2008
विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
उत्तर : हाइड्रोजन
MPPCS (Pre)
, 2007
प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
उत्तर : 1757 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
फ्रांसीसी क्रांति कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1789 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
चीन ने तिब्बत पर कब कब्जा किया?
उत्तर : 1959 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?
उत्तर : ब्रिटेन,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?
उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)
, 2006
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
पेरू की राजधानी है
उत्तर : लीमा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
उत्तर : सरदार सरोवर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?
उत्तर : गांधी सागर,
MPPCS (Pre)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006