- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत का केन्द्रीय बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2012
सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है
उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।
उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1973 में,
MPPCS (Pre)
, 2012
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?
उत्तर : एचटीटीपी,
MPPCS (Pre)
, 2012
वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है
उत्तर : com, . net, .8ov,
MPPCS (Pre)
, 2012
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है?
उत्तर : दूरसंचार का उपयोग करते हुए वीडियो काल का परिचालन,
MPPCS (Pre)
, 2012
ई-मेल का विस्तृत रूप है
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक मेल,
MPPCS (Pre)
, 2012
निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?
उत्तर : हॉटमेल, रेडिफमेल तथा याहू,
MPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर हैकर है?
उत्तर : एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता ,
MPPCS (Pre)
, 2012
साइबर क्राइम कार्य है
उत्तर : हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही,
MPPCS (Pre)
, 2012
एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज,
MPPCS (Pre)
, 2012
यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ,
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सांप जहरीला नहीं है
उत्तर : अजगर
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
आल्हा-ऊदल संबंधित थे
उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
राजा भोज ने शासन किया
उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
दोहरा गुबंद संबंधित है?
उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,
उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
गोल गुबंद संबंधित है?
उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)
, 2010
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती किसकी रानी थी
उत्तर : मंडला, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
उत्तर : टॉमस रो, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : 21 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2010
आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
उत्तर : मोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद के अध्यक्ष का पद संभाला?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010