- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
उत्तर : सरदार सरोवर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?
उत्तर : गांधी सागर,
MPPCS (Pre)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)
, 2006
एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है
उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?
उत्तर : पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)
, 2005
तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : 1398 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2005
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर : शाहआलम प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 2005
पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी, ,
MPPCS (Pre)
, 2005
सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 2005
लज्जा’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : तस्लीमा नसरीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?
उत्तर : चार्ल्स डिकिंस,
MPPCS (Pre)
, 2005
महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे?
उत्तर : विचित्रवीर्य,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान की अनुसूची 6 किस राज्य में लागू नहीं है?
उत्तर : मणिपुर,
MPPCS (Pre)
, 2005
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उत्तर : लोक कल्याण,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे,
MPPCS (Pre)
, 2005
लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
उत्तर : उपाध्यक्ष को ,
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधान सभाएं भंग कर दी गई थी। किस राज्य की विधान सभा भंग नहीं की गई थी?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2005
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?
उत्तर : भोजपुरी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : पी.वी. नरसिंहराव,
MPPCS (Pre)
, 2005
डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?
उत्तर : 6 करोड़ वर्ष पूर्व,
MPPCS (Pre)
, 2005
संसार का सबसे ऊंचा जल प्रपात है
उत्तर : साल्टो एंजेल ,
MPPCS (Pre)
, 2005
ग्रेट बैरियर रीफ स्थित है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
MPPCS (Pre)
, 2005
हिन्दी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?
उत्तर : बंगाली,
MPPCS (Pre)
, 2005
तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)
, 2005
सबसे अधिक चाय का निर्यात करता है
उत्तर : केन्या,
MPPCS (Pre)
, 2005