- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय के अन्दर संसद में रखा जाना आवश्यक है?
उत्तर : 6 सप्ताह ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
उत्तर : सारनाथ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
सुल्तानी युग में बौद्धों को कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी?
उत्तर : वज्रयान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा किसकी राजधानी थी? -
उत्तर : सुरसेना,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था?
उत्तर : मृत्युदण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है
उत्तर : 37°C
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अजंता की कला को इसमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
उत्तर : वाकाटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
उत्तर : अगस्त्य,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस राज्य में अवस्थित था?
उत्तर : बिहार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
आयोडीन युक्त नमक उपयोग होती है, क्योंकि यह
उत्तर : थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 52% तक कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद होती है
उत्तर : जस्ता
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसे ‘आंध्र भोज’ भी कहा जाता है?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन लार की सहायता से पच जाता है?
उत्तर : स्टार्च
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था?
उत्तर : भेड़
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसने भारत में लोक निर्माण विभाग (1854) की स्थापना की थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
, 2017
‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध किससे है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
उत्तर : 1789,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अबुल फजल की मृत्यु किसके कारण हुई?
उत्तर : शहजादा सलीम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कर-व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : दहसाल, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो प्रभावित करती है।
उत्तर : खून को
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दंतक्षय का कारण है
उत्तर : बैक्टीरियल संक्रमण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एन्जाइम मूलतः क्या है?
उत्तर : प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
उत्तर : जादोनाग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध किसके साथ है?
उत्तर : प्रफुल्ल चाकी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।
उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013