- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
संयुक्त राज्य अमेरिका की वृहत झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है
उत्तर : ऑन्टेरियो-ईरी- “यूरान- मिशिगन-सुपीरियर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
उत्तर : शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
चीन का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : बुल्गारिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कांगो स्थित है
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रें में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
उत्तर : व्यापारिक बागवानी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रोबस्टा एक प्रकार का कॉफी है जो उत्पन्न हेाता है
उत्तर : अफ्रीका में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?
उत्तर : मांट्रियल एवं वैंकूवर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ग्वादर पत्तन किस देश में है?
उत्तर : पाकिस्तान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1948,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम कपास मिल (सूती-वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
उत्तर : कोलकाता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सैंद्धातिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो ध्यान में नहीं रखा जाता है
उत्तर : विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में वर्ष, 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना लागू की गई।
उत्तर : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा निधि में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है
उत्तर : ग्राहकों की ओर से, शेयर एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री। वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
उत्तर : बाजार की तरलता बढ़ जाती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नायक समिति का संबंध है
उत्तर : लघु उद्योग से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उपभोक्ता संरक्षण अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं।
उत्तर : भ्रष्टाचार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अथावाना (Athavana) का मतलब है।
उत्तर : भू-राजस्व विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।
उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
उत्तर : हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?
उत्तर : NH3
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013