- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?
उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्त्व क्या है?
उत्तर : CAG की मंत्रलयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है। प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जांचकर्त्ता एजेंसियां उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो,
IAS (Pre)
, 2012
भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/विशेषाधिकारों के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?