उत्तर : जमींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना, IAS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान के अनुसार कौन-सा देश के शासन के लिए आधारभूत है?
उत्तर : राज्य के नीति के निदेशक तत्व, IAS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में ‘आर्थिक न्याय’का किसमें उपबंध किया गया है?
उत्तर : उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व , IAS (Pre)
, 2013
राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात क्या होगा?
उत्तर : लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है, IAS (Pre)
, 2013
संसद, अंतर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए, कोई भी कानून बना सकती है?
उत्तर : बिना किसी राज्य की सहमति से, IAS (Pre)
, 2013
मनोनीत सांसदों के लिए विशेष प्रावधान क्या है?
उत्तर : राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है, IAS (Pre)
, 2013
किस निकाय/किन निकायों का संविधान में उल्लेख नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद्_ योजना आयोग_ क्षेत्रीय परिषदें,, IAS (Pre)
, 2013
कौन राष्ट्रीय विकास परिषद की रचना करते हैं? -
उत्तर : प्रधानमंत्री_ संघीय मंत्रिमंडल के मंत्रिगण_ राज्यों के मुख्यमंत्री,, IAS (Pre)
, 2013
सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रें में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को 1966 में अधिनियम किया। कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?
उत्तर : जनजातीय क्षेत्रें में स्वायत्त क्षेत्रें का निर्माण करना, IAS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकारी की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अधीन, व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों की प्रकृति एवं विस्तार के निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए कौन प्राधिकारी होगा?
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 भारतीय संविधान के किस प्रावधान के अनुरूप अधिनियमित हुआ था?
उत्तर : स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार के आनुरूप्य, जो अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन के अधिकार का अंग माना जाता है, IAS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख उद्देश्य क्या है?
उत्तर : इसका उद्देश्य समान अवसरों के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना है_ यह देश-भर में विधिक कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी करता है , IAS (Pre)
, 2013
भारत में संदर्भ में, संसदीय शासन-प्रणाली में सिद्धांत संस्थागत रूप से निहित है
उत्तर : मंत्रिमंडल के सदस्य संसद के सदस्य होते हैं_ जब तक मंत्रियों को संसद का विश्वास प्राप्त रहता है तब तक ही वे अपने पद पर बने रहते हैं, IAS (Pre)
, 2013
लोक लेखा की संसदीय समिति के प्रमुख कार्य क्या है?
उत्तर : सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है_ भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट की जांच करती है, IAS (Pre)
, 2013
मृदा में नाइट्रोजन बढ़ाते हैं
उत्तर : जंतुओं द्वारा यूरिया उत्सर्जन तथा वनस्पति की मृत्यु , IAS (Pre)
, 2013
भू संरक्षण की परिरेखा बंधन विधि का प्रयोग किया जाता है