- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
नगर युग्मों में से कौन-सा एक हाल ही में 6 पंथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा सम्बद्ध किया गया है?
उत्तर : मुंबई तथा पुणे,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2003
अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में प्राप्त होता है?
उत्तर : कंठोपनिषद में,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 1999
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
काकोरी षड्यंत्र प्रकरण का संबंध किस वर्ष से है?
उत्तर : 9 अगस्त 1925,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
18 वर्ष की आयु में स्नातक 20 वर्ष की आयु में प्रोफेसर तथा सुधारक के सह संपादक 25 वर्ष की आयु में सार्वजनिक सभा और प्रांतीय सम्मेलन के मंत्री 29 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय कांग्रेस के मंत्री 31 वर्ष की आयु में महत्त्वपूर्ण रॉयल कमीशन के समक्ष अग्रणी प्रवाह 34 वर्ष की आयु में प्रांतीय विधायक 36 वर्ष की आयु में इम्पीरियल विधायक 39 वर्ष की आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष ----- एक देश भक्त जिसे महात्मा गांधी ने स्वयं अपना गुरु माना है।" इन शब्दों में किसका जीवनीकार ने वर्णन किया है?
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधान सभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधान सभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) जनसंख्याय् से तात्पर्य किस वर्ष की जनसंख्या द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है?
लोकहित वाद (मुकदमें) की संकल्पना का उद्गम देश है
उत्तर : यू-एस-ए,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2011