- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम 1996 द्वारा निर्वाचित विधि में हुए हाल के संशोधनों में क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोषसिद्धि होने पर दोषसिद्धि की तिथि से 6 वर्षों के लिए संसद और राज्य विधानमंडलों के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का प्रावधान_ लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूति निक्षेप में वृद्धि की गई है_ चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर अब किसी निर्वाचन को प्रत्यादिष्ट नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)
, 1999
मुद्राराक्षस की रचना किसने की?
उत्तर : विशाखदत्त,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2012
वह कौन था जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?
उत्तर : लाला हरदयाल, ,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
MPPCS (Mains)
, 2013
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
उत्तर : साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004