- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 41st BPSC (Pre)
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे?
उत्तर : बिहार से,
41st BPSC (Pre)
, 2001
नालंदा महाविहार का पतन कब हुआ था।
उत्तर : बारहवीं शताब्दी के अंत तक,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था
उत्तर : लकड़ी का,
41st BPSC (Pre)
, 1996
ह्नेनसांग की भारत में यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था
उत्तर : मथुरा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
राजवंशों में किसका उल्लेख संग साहित्य में नहीं हुआ है?
उत्तर : कदंब,
41st BPSC (Pre)
, 1996
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
उत्तर : शाहशुजा से,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
41st BPSC (Pre)
, 1996
47th BPSC (Pre)
, 2005
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
उत्तर : पेशवा बाजीराव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
उत्तर : मुंगेर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
उत्तर : किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था कौन-सी थी?
उत्तर : आत्मीय सभा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
उत्तर : 1829 ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन हुए?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
उत्तर : ए-एल- श्रीवास्तव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1913 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
उत्तर : नवाब सलीमुल्लाह खान ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
क्यों होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का द्योतक था?
उत्तर : इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध क्यों किया?
उत्तर : वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करने के कारण,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1923-28 के काल में भारतीय राजनीति के क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण क्या था?
उत्तर : गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
नोआखली दंगो के समय में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
उत्तर : प्यारे लाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधी जी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
उत्तर : वायकोम सत्याग्रह,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्त्व दिया?
उत्तर : रचनात्मक कार्यक्रम को,
41st BPSC (Pre)
, 1996
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उत्तर : एस.सी. बोस,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
उत्तर : बिहार संयुक्त प्रांत ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कहां कैद किया गया था
उत्तर : आगा खां पैलेस में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है
उत्तर : भारतीय बैंक में धन जमा करके ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
उत्तर : एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह
उत्तर : अनुच्छेद 352 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं वह है
उत्तर : सप्तट्टषि,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
उत्तर : 365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
उत्तर : 23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए
उत्तर : पैलियोजोइक महाकल्प में,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं
उत्तर : विषुवत रेखा के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996