- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 41st BPSC (Pre)
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे?
उत्तर : बिहार से,
41st BPSC (Pre)
, 2001
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है
उत्तर : 15-20 किमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
नालंदा महाविहार का पतन कब हुआ था।
उत्तर : बारहवीं शताब्दी के अंत तक,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
उत्तर : एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह
उत्तर : अनुच्छेद 352 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं वह है
उत्तर : सप्तट्टषि,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
उत्तर : 365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
उत्तर : 23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए
उत्तर : पैलियोजोइक महाकल्प में,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं
उत्तर : विषुवत रेखा के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है
उत्तर : भारतीय बैंक में धन जमा करके ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
उत्तर : महाराष्ट्र का अंग है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है
उत्तर : गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग’
उत्तर : दो तिहाई है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है
उत्तर : बांगर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत का सर्वाधिक पटसन-उत्पादक राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारी पानी वह पानी होता है
उत्तर : जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी
उत्तर : 50 सेमी.
41st BPSC (Pre)
, 1996
सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।
उत्तर : 36.89°C
41st BPSC (Pre)
, 1996
ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि
उत्तर : लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
41st BPSC (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
कम्प्यूटर की भाषा है?
उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
उत्तर : नवाब सलीमुल्लाह खान ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
ह्नेनसांग की भारत में यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था
उत्तर : मथुरा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
राजवंशों में किसका उल्लेख संग साहित्य में नहीं हुआ है?
उत्तर : कदंब,
41st BPSC (Pre)
, 1996
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
उत्तर : शाहशुजा से,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
41st BPSC (Pre)
, 1996
47th BPSC (Pre)
, 2005
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
उत्तर : पेशवा बाजीराव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
उत्तर : मुंगेर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
उत्तर : किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था कौन-सी थी?
उत्तर : आत्मीय सभा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
उत्तर : 1829 ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन हुए?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
41st BPSC (Pre)
, 1996