- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 40th BPSC (Pre)
हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
उत्तर : लाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
उत्तर : 1927 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?
उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके
उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा का नेता कौन है?
उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)
, 1995