- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 40th BPSC (Pre)
टोक्यो, कैनबरा, न्यूयार्क तथा लंदन में से कौन पत्तन नगर नहीं है?
उत्तर : कैनबरा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है
उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।
उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है
उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सबसे भारी धातु है
उत्तर : यूरेनियम
40th BPSC (Pre)
, 1995
समुद्र नीला प्रतीत होता है
उत्तर : आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
40th BPSC (Pre)
, 1995
तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि
उत्तर : वाष्पीकरण की गति तेज हो जाती है
40th BPSC (Pre)
, 1995
वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है, लगभग
उत्तर : 2,000,000,000 वर्ष पूर्व
40th BPSC (Pre)
, 1995
आर्कियोप्टेरिक्स है
उत्तर : जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
40th BPSC (Pre)
, 1995
डॅाल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं
उत्तर : स्तनधारी में
40th BPSC (Pre)
, 1995
रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है
उत्तर : अल्फाकण, वीटाकण और गामा किरण
40th BPSC (Pre)
, 1995