- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
तारे का रंग सूचक है
उत्तर : इसके ताप का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा मरूस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वायुमंडल की चार परते हैं, ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : आयमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल, क्षोभमंडल, समतापमंडल, क्षोभमंडल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
उत्तर : रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वेनेजुएला में अवस्थित जल प्रपात है
उत्तर : एंजेल जल प्रपात,
UPPCS (R.I.)
, 2015
पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका)और अरावली (भारत) उदाहरण है
उत्तर : पुरानी पर्वत शृंखला के,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ग्रेट स्लेव झील स्थित हैं
उत्तर : कनाडा ,
UPPCS (Pre)
, 2015
एक हजार झीलों का देश कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वायुमंडल के विभिन्न मंडल, उनके पृथ्वी के धरातल से बढ़ती दूरी के अनुक्रम में सही व्यवस्थित है
उत्तर : क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापीयमंडल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे
उत्तर : न्यूटन,
36th TO 59th BPSC (Pre)
, 2015
मिशियन, “यूरान, सुपीरियर और ईटी झील में से कौन सी झील पूर्णतः यूएसए में स्थित है?
उत्तर : मिशिगन झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है
उत्तर : 21 जून ,
MPPCS (Pre)
, 2015
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015
हारमूज स्थित है
उत्तर : फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2015
चीन, भारत, जापान एवं जर्मनी में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2015
इजराइल, मैक्सिको, पाकिस्तान एवं आस्ट्रेलिया में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
न्यूजीलैंड उत्तरी द्वीप, न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप, न्यूफाउण्डलैंड एवं जावा में क्षेत्रफल के आधार पर बृहत्तम है
उत्तर : न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.एस.ए के किस राज्य में कॉफी का उत्पादन होता है
उत्तर : हवाई में,
UPPCS (Mains)
, 2015
अल्फाल्फा है
उत्तर : एक प्रकार की घास,
MPPCS (Pre)
, 2015
किस द्वीपसमूह को शीप द्वीप कहा जाता है?
उत्तर : फरो द्वीप,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती को कहते हैं
उत्तर : पामोलॉजी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
लवणता की सर्वाधिक मात्र जिसमें पाई जाती है वह है
उत्तर : मृत सागर,
MPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है
उत्तर : क्यूबा को,
UPPCS (Mains)
, 2015
जल लवणता प्रवणता को दर्शाता है
उत्तर : हेलोक्लाइन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है
उत्तर : बेकाल झील को,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘प्रातः कालीन शांत स्थल’ कहा जाता है?
उत्तर : कोरिया को,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है
उत्तर : फिलीपीन्स में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं
उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2015
सर्वाधिक गहरी महासागरीय गर्त है
उत्तर : मैरियानाना या चैलेन्जर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
टुला स्थित है
उत्तर : रूस में,
UPPCS (Pre)
, 2015
सबसे लम्बी तटीय रेखा किस देश की है?
उत्तर : कनाडा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015