- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?
उत्तर : बरेली ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मुरादाबाद और सहारनपुर किन वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं?
उत्तर : पीतल का सामान और लकड़ी पर नक्काशी ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ताला नगरी के रूप में प्रसिद्ध है
उत्तर : अलीगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कालीन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : भदोही (संत रविदास नगर) और मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
लकड़ी (काष्ठ) नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : सहारनपुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
केन्द्रीय उपोष्ण बागावानी संस्थान की स्थापना की गई थी
उत्तर : लखनऊ (वर्ष 1972),
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश में चिकन उद्योग का केंद्र है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में इत्र का शहर किसे कहते है?
उत्तर : कन्नौज ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पूर्वी उत्तर प्रदेश की लोक भाषा है
उत्तर : भोजपुरी ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत कला भवन संग्रहालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
उत्तर : श्रीमती सुचेता कृपलानी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains)
, 2016
यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तरप्रदेश का कौन सा स्थान है
उत्तर : चौथा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले में यूनेरियम पाया जाता है
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस जिले में मार मृदा पाई जाती है
उत्तर : झांसी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : डांडिया नृत्य
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में होली के त्यौहार पर ‘लट्ठमार होली’ मनायी जाती है
उत्तर : बरसाना,
UPPCS (Mains)
, 2016
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है
उत्तर : रंगमंच ,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस स्थान को सितार और सुखहार संगीत के इमदाद खानी घराना के लिए जाना जाता ह
उत्तर : इटावा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसने शंभू महाराज को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी
उत्तर : रहीमुद्दीन खान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस स्थान पर मुडि़या पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : गोवर्धन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में सॉफ्टवेयर तथा बिजिनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग (BPO) उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस मंडल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था?
उत्तर : इलाहाबाद (चाका-दंदूपुर),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई?
उत्तर : 1975,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश के किस नगर में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
काशी विद्यापीठ का संस्थापक कौन है?
उत्तर : बाबू शिव प्रसाद गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है
उत्तर : चार (4),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है?
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Mains)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016