- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र स्थित है
उत्तर : त्रिची (तमिलनाडु) में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)
, 2014
देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है
उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : केरल राज्य में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?
उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘मीठी-विरदी परमाणु ऊर्जा संयंत्र भावनगर किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा?
उत्तर : यू.एस.ए.,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है
उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?
उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत के औद्योगिक प्रदेशों में से किसमें शिवकाशी केन्द्र स्थित है?
उत्तर : विरूधुनगर (तमिलनाडु),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधक संस्थान अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कर्क रेखा गुजरती है
उत्तर : मध्य प्रदेश से, त्रिपुरा से, मिजोरम से,
MPPCS (Pre)
, 2014
हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?
उत्तर : नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?
उत्तर : मिलाम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में तटीय राज्यों की संख्या है
उत्तर : 09,
UP ACF (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2014
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
बेतवा नदी मिलती है
उत्तर : यमुना से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
उत्तर : गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत की कौन सी नदी हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
उत्तर : ब्यास,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?
उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)
, 2014