- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत में कौन-सा राज्य ऐस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
उत्तर : आन्ध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘माही, सुगन्धा’ किस फसल की प्रजाति है? -
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2015
गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है?
उत्तर : सोनोरा-64,
UPPCS (Mains)
, 2015
किन नदी डेल्टाओं पर मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
उत्तर : सुवर्णरेखा, कृष्णा, गंगा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
राज 3077 एक प्रजाति है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्यों में धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : प. बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
उत्तर : पूसा आर एच-10,
UPPCS (Mains)
, 2015
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
‘पीतांबरी एक प्रजाति है
उत्तर : सरसों की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
उत्तर : जलोढ़ मृदा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइप-लाइन किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?
उत्तर : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में तेल अन्वेषण का कार्य किया जाता है?
उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2014
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
उत्तर : वनारोपण द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा राज्य इलाचयी के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1984 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Mains)
, 2014
बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है
उत्तर : 15-20 किग्रा./हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2014
मूंगफली के क्षेत्रंतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ताप्ती नदी पर निर्मित है
उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014