- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2017
पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्षा की मात्र निर्भर करती है।
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?
उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस वस्तु का निर्यात वर्ष 2017 में भारत के निर्यात में सर्वाधिक रहा है
उत्तर : अभियांत्रिकीय वस्तुएं (इंजीनियरिंग सामान),
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वित्त-वर्ष 2017-18 के संघ सरकार के बजट की दस मुख्य विषय वस्तुओं में से कौन सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्यात निष्पादन ,
UPPCS (Pre)
, 2017
समन्वित बाल विकास सेवा (आई. सी. डी. एस.) योजना के अन्तर्गत कौन-सी सेवा नहीं प्रदान होती है?
उत्तर : बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के वाहय क्रेडिट में वर्ष 2017 तक कौन सा मुख्य अवयव रहा
उत्तर : वाणिज्यिक शाख ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)
, 2017
रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2017
केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई एम आर) को कम करने का लक्ष्य था
उत्तर : 28 प्रति 1000 जीवित जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं
उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रवजन सर्वाधिक है।
उत्तर : ग्रामीण से ग्रामीण प्रवजन मुख्यतया महिला प्रवजन है, ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
वायुमंडल में स्थाई गैस है
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीनवाश इंगित करता है
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अमलैण्ड शब्द का अर्थ है
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)
, 2017
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?
उत्तर : इफको ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मुद्रा स्फीति की दर गिरने का निहितार्थ है
उत्तर : कीमतें पहले की तुलना में अधिक धीमें से बढ़ रही है,
UPPCS (Mains)
, 2017
यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील श्रेणी में दर्शाती है
उत्तर : कृषि मुख्य व्यवसाय, मानवपूंजी की निम्न गुणवत्ता तथा प्रच्छन्न बेरोजगारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित है।
उत्तर : नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कवर करती है।
उत्तर : केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है?
उत्तर : 25 सितंबर, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
अटल पेंशन योजना शुरू की गई
उत्तर : 9 मई, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : 22 जनवरी, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांच तिथि है
उत्तर : 28 अगस्त, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।
उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौशल विकास योजना बढ़ाती है।
उत्तर : मानव पूँजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre)
, 2017
शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है
उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था
उत्तर : वी. केलकर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017