- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1998
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।
उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है
उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है
उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
उत्तर : 1968,
UPPCS (Pre)
, 1998
किसमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है?
उत्तर : राज्य सभा_ जम्मू एवं कश्मीर विधान मंडल_ राज्य विधान परिषदें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन कब हुआ था?
उत्तर : 1955 में बी-जी- खेर की अध्यक्षता में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संविधान की VIII वीं अनुसूची में सम्मिलित क्षेत्रीय भाषाओं में कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Pre)
, 1998
पंचायती राज किस प्रकार की व्यवस्था है?
उत्तर : स्थानीय स्तर पर स्वशासन की,लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किन देशों ने लिट्टे को प्रतिबंधित किया है?
उत्तर : भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Mains)
, 1998
उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानान्तरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के संबंध में स्थापित उच्चतम न्यायालय ने एक अभिदेशन किया है
उत्तर : खंड (1), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
उत्तर : केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
उत्तर : लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली पर्वत श्रेणिया हैं
उत्तर : नगा, चिन, लुशाई व पटकोई ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पालघाट अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UPPCS (Pre)
, 1998
राजाओं की घाटी अवस्थित है
उत्तर : मिस्र में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
टेलर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अंटार्कटिका में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
रूधिर वर्षा होती है
उत्तर : इटली में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सघन उष्णद्रे वन पाए जाते हैं
उत्तर : आइवरी कोस्ट में,
UPPCS (Pre)
, 1998
मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है
उत्तर : उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन सी नदी भ्रंशघाटी से बहती है?
उत्तर : राइन ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत मूलतः एक मानसूनी देश है
उत्तर : उच्च हिमालय उसे जलवायु संबंधी विशिष्टता प्रदान करता है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998
सैक्रामेन्टो सान जोवाक्विन धाटी जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस फलो के उत्पादन के लिए विख्यात है, अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के उत्तरी मैदान में जाड़ों में कुछ वर्षा हो जाती है
उत्तर : जाड़े में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होती है ,
UPPCS (Pre)
, 1998
आइसोगोनिक रेखाएं हैं
उत्तर : समान चुम्बकीय झुकाव वाली रेखाएं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
लावा मिट्टियां पाई जाती हैं
उत्तर : मालवा पठार में,
UPPCS (Pre)
, 1998
आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, व यू- एस- ए- में तांबा का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1998
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका से भारत ने किस देश के साथ 15 लाख टन गेहूँ आयात करने के लिए अनुबंध किया है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया,
MPPCS (Pre)
, 1998
मंगलम सिंचाई परियोजना है
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
उत्तर : 80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998