- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्रोत है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल का
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है
उत्तर : नाइट्रोजीनश पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय पशु-चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : बरेली में
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Pre)
, 2013
पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
उत्तर : पर्ण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
उत्तर : पोस्ता (पॅापी से)
UPPCS (Mains)
, 2012
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
उत्तर : रेडियो-सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2012
रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
उत्तर : फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
उत्तर : 4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?
उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पारजीवी पादप है
उत्तर : गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है
उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
उत्तर : ओमेगा-3 वसीय अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलो बाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
उत्तर : आठ द्वि-आधारी अंकों का,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?
उत्तर : एचटीटीपी,
MPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : सी.पी.यू,
UPPCS (Pre)
, 2012
मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है
उत्तर : HDL (High-density Lipoproteins) का
UPPCS (Mains)
, 2012
कम्प्यूटर में प्रयोग/उपयोग आने वाली चिप्स किससे बनी होती है?
उत्तर : सिलिकॉन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
उत्तर : ROM,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
पहाड़ी क्षेत्रें के लोगों के भोजन में किसकी मात्र कम होती है?
उत्तर : आयोडीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है
उत्तर : com, . net, .8ov,
MPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर में ‘पासवर्ड’ सुरक्षा करता है?
उत्तर : तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
बैसिलस थूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है
उत्तर : जैविक कीटनाशक
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है
उत्तर : ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012