- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
सुनहरा धान में प्रचुरता है
उत्तर : विटामिन A की
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
उत्तर : अनाधिकृत आक्रमण,
MPPCS (Pre)
, 2014
ई. एम. जी. जांच की जाती है
उत्तर : मांसपेशी
UPPCS (Mains)
, 2014
एफ.टी.पी. का पूरा नाम है
उत्तर : फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ,
MPPCS (Pre)
, 2014
SMPS का विस्तारण है
उत्तर : स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई,
MPPCS (Pre)
, 2014
'SANRAKSHA' संस्था है
उत्तर : एड्स शोध एंव नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरू)
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
उत्तर : सेल्यूलोस
UPPCS (Mains)
, 2014
कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते है। इस परिघटना को कहते है
उत्तर : बॉयोल्युमिनिसेंस
UPPCS (Pre)
, 2014
‘स्काई ड्राइव’ किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है?
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती है?
उत्तर : कम्प्यूटर शिक्षा पर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
पेशी थकान के लिए कौन उत्तरदायी है?
उत्तर : लैक्टिक अम्ल
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है
उत्तर : मेंढ़क
UPPCS (Pre)
, 2013
कीवी है
उत्तर : उड़ान-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैण्ड में पाया जाता है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्रोत है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल का
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है
उत्तर : नाइट्रोजीनश पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय पशु-चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : बरेली में
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Pre)
, 2013
पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
उत्तर : पर्ण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रेटिना अपवृद्धि है
उत्तर : अग्र मस्तिष्क पश्च की
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मानव रक्त की श्यानता का कारण है
उत्तर : रक्त में प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
उत्तर : As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
उत्तर : 'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
उत्तर : मैरेस्मस
UPPCS (Pre)
, 2013
दंतक्षय का कारण है
उत्तर : बैक्टीरियल संक्रमण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वह क्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन तैयार करते है कहलाती है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
उत्तर : सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
उत्तर : कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु का उदाहरण है
उत्तर : रेट्रो विषाणु का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013