- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2005
कम्प्यूटर
उत्तर : आंकड़ों के भण्डारण व विश्लेषण वाली एक सक्षम युक्ति है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है
उत्तर : दृढ़ इच्छा शक्ति, वित्तीय संसाधन, जनशक्ति का प्रशिक्षण , अत्याधुनिक संरचना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है?
उत्तर : लैक्टोबैसीलस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्पैम किस विषय से संबंधित शब्द है?
उत्तर : कम्प्यूटर से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2016
याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है
उत्तर : इंटरनेट साइट्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है
उत्तर : पुरुष का Y और स्त्री का X
MPPCS (Pre)
, 2005
एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट ‘‘विन्डोज-3’’ माइक्रोसॉफ्रट द्वारा निर्गत की गई
उत्तर : सन् 1990 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
उत्तर : 10,48,576,
MPPCS (Pre)
, 2005
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
उत्तर : लोहा
47th BPSC (Pre)
, 2005
अधिवृक्क संबंधित हैं
उत्तर : कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कोलेस्ट्रॉल है एक
उत्तर : एस्टेरायड
UPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)
, 2005
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
उत्तर : यीस्ट है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : रतनजोत
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2004
शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन
उत्तर : धीमा हो जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
उत्तर : भोपाल
UPPCS (Mains)
, 2005
IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?
उत्तर : भूटान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014