- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर : 2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए
उत्तर : आधार सिरे से
UPPCS (Pre)
, 2007
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर : पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?
उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
बल की भौतिक इकाई है
उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
उत्तर : लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
उत्तर : सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
एक किलोवाट घण्टा का मान होता है
उत्तर : 3.6 x 106 J
UPPCS (Pre)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘एम्पियर’ मापने की इकाई है
उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
त्वरण की भौतिक इकाई है
उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)
, 2005
किए गए कार्य को मापने का इकाई है
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है
उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)
, 2005
लोलक की कालावधि (Time-Period)
उत्तर : लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
47th BPSC (Pre)
, 2005
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
उत्तर : पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है
उत्तर : 390-780 nm के बीच
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी तारे का रंग दर्शाता है
उत्तर : उसका ताप
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है
उत्तर : बैंगनी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
उत्तर : काला
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
उत्तर : एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
47th BPSC (Pre)
, 2005
तीन रंग मूल रंग है। ये है
उत्तर : नीला, हरा और लाल
MPPCS (Pre)
, 2005
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
उत्तर : 37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
उत्तर : संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
उत्तर : छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
उत्तर : ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
उत्तर : विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
उत्तर : तंतु को गर्म करके
47th BPSC (Pre)
, 2005