- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
भूकम्प की तीव्रता को
उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है
उत्तर : हाइग्रोमीटर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?
उत्तर : 1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है
उत्तर : अपवर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर : बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर : ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
उत्तर : धाुत में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा
उत्तर : कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर : रेक्टीफायर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर : KW/h (किलोवाट/घंटा)
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
उत्तर : तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
उत्तर : तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का अपवर्तन
RAS/RTS (Pre)
, 2007
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर : 7
UPPCS (Mains)
, 2007
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
उत्तर : 160°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर : वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर : वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर : श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007