- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खनिज संसाधन
छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
उत्तर : खनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2010
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?
उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है
उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)
, 2009
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
रवा (कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र) में पाया जाता है
उत्तर : खनिज तेल,
UPPCS (Pre)
, 2008
नूनमाटी (गुहाटी) का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है
उत्तर : असम राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
उत्तर : ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या
उत्तर : बाड़मेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
देश को कच्चे तेल की आपूर्ति में रुकावट से पृथक रखने हेतु, भारत ने ‘इंडिया स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिजर्व लि- की स्थापना की है। इस हेतु वह तीन स्थानों पर भूमिगत स्टोरेज का निर्माण करेगा। इस स्थान को चिह्नित करिए, जिसे इस हेतु चयन नहीं किया गया है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वह क्या उत्पादन है, जो जुरू-बीकानेर-श्रीगंगानगर पट्टी में बहुतायत मात्र में पाया जाता है, जो कि (1) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, (2) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है तथा (3) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है?
उत्तर : जिप्सम,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गोगी यूरेनियम भंडार स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2016
अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में सबसे पुराना तेल का भंडार कहां है?
उत्तर : डिगबोई, असम,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
एच.बी.जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकतिक गैस का परिवहन कहां से होता है
उत्तर : दक्षिणी बेसिन से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
लुनेज (जिला आनन्द) पेट्रोल उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संगमरमर है
उत्तर : पुनर्वीकृत चूना पत्थर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
शैल तंत्रें में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : गोंडवाना तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
बॉक्साइट का भंडार है
उत्तर : ओडिशा राज्य में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011