- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र में महिलाओं, दलितों, निर्धनों एवं अल्पसंख्यक समूहों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने का प्रमुख कारण है
उत्तर : ऐतिहासिक परिस्थितियां एवं आत्म सम्मान की कामना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर : एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य नीति निदेशक के अंतर्गत अनुच्छेद 39(क) का विषय है
उत्तर : समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुच्छेद 40 और अनुच्छेद 50 की विषयवस्तु क्या है?
उत्तर : • ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण (अनुच्छेद 50),
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संघ के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है
उत्तर : भाग V में,
UPPCS (Mains)
, 2013
आपातकालीन उपबंधों के लिए संविधान में निर्धारित स्थान है
उत्तर : भाग XVII ,
UPPCS (Mains)
, 2013
निर्वाचन और कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध क्रमशः संबंधित है
उत्तर : भाग XV (निर्वाचन), भाग XVI (विशेष उपबंध),
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के भाग XVII और XVIII की विषय वस्तु है
उत्तर : राजभाषा (भाग XVII), आपात उपबंध (भाग XVIII), ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है?
उत्तर : धार्मिक न्याय ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर : प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?
उत्तर : अवांछनीय आलोचना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संघ के लेखा संबंधी प्रतिवेदनों को सर्वप्रथम किसको प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
उत्तर : 6 माह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 22 ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है
उत्तर : माह के लिए,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन सा एक राज्य मानव अधिकार आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : मानव अधिकारों का उल्लंघन करने वालों को सजा देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान संशोधनों के संबंध में संविधान में क्य प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 368 संविधान-संशोधन की दो विधियों का उल्लेख है_ राष्ट्रपति संविधान-संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति फ्सहमति देनी होगीय् शब्द से स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?
उत्तर : 44 वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन-सा मंत्रिमंडल सचिवालय का कार्य है?
उत्तर : मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)
, 2012
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)
, 2012