- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन सितंबर 2 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने वास्को-डि-गामा का कालीकट में स्वागत किया था?
उत्तर : जमोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसके शासन काल में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी संस्थापित हुई थी?
उत्तर : लुई चौदहवें के शासनकाल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
उत्तर : मुर्शीद कुली खान,
UPPCS (Mains)
, 2013
सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था?
उत्तर : दिलीप सिंह,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पंजाब के विलय के पश्चात् पंजाब पर शासन करने के लिए कौन ‘तीन की परिषद’ के सदस्य थे?
उत्तर : हेनरी लॉरेंस जॉन लॉरेंस चार्ल्स ग्रेनविल मेंसेल,
UPPCS (Mains)
, 2013
लॉर्ड कार्नवालिस किस आंग्ल मैसूर युद्ध से संबंधित थे?
उत्तर : तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर : लॉर्ड रिपन (स्थनीय एवं शासन 1882 का संकल्प),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारत में लोक निर्माण विभाग (1854) की स्थापना की थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
, 2017
‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध किससे है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाला प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
उत्तर : हैदराबाद के निजाम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
उत्तर : 1789,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
उत्तर : जादोनाग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत की शैक्षणिक नीति में ‘फिल्टरेशन थ्योरी’ के प्रतिपादक कौन थे?
उत्तर : मैकाले,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गदर पार्टी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिन्दुस्तान गदर,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?
उत्तर : शौकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दी सोशलिस्ट पत्रिका का संपादन किसने किया?
उत्तर : श्रीपद अमृत डांगे (एस.ए. डांगे) वर्ष 1922 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इनकलाब पत्रिका के संपादक कौन थे?
उत्तर : गुलाम हुसैन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
वर्ष 1923 में सिगरावेलू चेट्टियार द्वारा किस पाक्षिक पत्रिका का संपादन किया गया?
उत्तर : लेबर किसान गजट,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : विष्णु परशुराम पंडित ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘दि एज ऑफ कांसेंट एक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ
उत्तर : 1891,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ईश्वर चन्द्र विद्यासागर राजा राममोहन राय,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : (वर्ष 1888 चौथा इलाहाबाद) जॉर्ज यूले,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसने कहा था "तिलक भारतीय अशांति के जनक है"?
उत्तर : वेलेटाईन चिरोल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की; भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी; उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857 नामक पुस्तक लिखी जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है; ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े। उक्त घटनाओं का संबंध किससे है?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की?
उत्तर : 27 सितम्बर 1925,
MPPCS (Pre)
, 2013
मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध किसके साथ है?
उत्तर : प्रफुल्ल चाकी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसने बहरी ब्रिटिश सरकार को सुनाने हेतु केन्द्रीय विधान सभा में अप्रैल 8,1929 को बम फेंका था?
उत्तर : भगत सिंह बटुकेश्वर दत्त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
भगत सिंह का स्मारक कहाँ स्थित है?
उत्तर : फिरोजपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विपिन चंद्रपाल किस विचारधारा से संबद्ध थे?
उत्तर : उग्रवादी विचारधारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013