- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
वलन क्रिया किसका परिणाम है?
उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाद्वीप अलग हुए
उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है
उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है
उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है
उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी
उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2011
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश से होकर नहीं बहती?
उत्तर : मलेशिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहां पर स्थित है?
उत्तर : हिन्द महासागर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010
सीस्मोमीटर मापता है
उत्तर : भूकम्प,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010