- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
आइसोबाथ दिखाती है
उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में ग्रह है
उत्तर : पृथ्वी- वृहस्पति- यूरेनस- नेप्च्यून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक है
उत्तर : तूफान का,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ग्रेट आर्विजन बेसिन अवस्थित है
उत्तर : आस्ट्रेलिया में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकन वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पंजशीर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अफगानिस्तान में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : ब्राजील,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
समतापमंडल में ओजोन परत का कार्य है
उत्तर : भूतल पर पराबैगनी विकिरणपात को रोकना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
पृथ्वी के अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र पर फैला है
उत्तर : शुष्क प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
आयनमंडल में स्थित है
उत्तर : ध्रुव ज्योति ,
UPPCS (Mains)
, 2002
सवाना जलवायु क्षेत्र कहां पाए जाते हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
तापमान के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2002
ग्रीष्मकाल में आर्द्र उष्मा का अनुभव होता है जब मौसम
उत्तर : उमस वाला (Muggy) होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
दक्षिण-पश्चिमी हवाएं साल भर कहां बहती हैं
उत्तर : उत्तर पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती है ,
UPPCS (Mains)
, 2002
विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
कील नहर जिन्हें जोड़ती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से ,
UPPCS (GIC)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2005
सेमांग लोग कहां के घने उष्णकटिबंधीय वनों में रहते हैं?
उत्तर : मलेशिया के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
अफगानिस्तान के साथ सीमा नहीं मिलती है
उत्तर : रूस की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
किस में लवणता सबसे अधिक है?
उत्तर : मृत सागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPPCS (Pre)
, 2002
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
मौद्रिक मूल्य की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा जहाज निर्माता है
उत्तर : चीन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2002
कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)
, 2001
आकाशगंगा वगीकृत की गई है
उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है
उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre)
, 2001
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006