- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)
, 2009
अंतर्मद्वीपीय देश है
उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
स्थलाबाधित देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं
उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2009
कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है
उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)
, 2009
जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
उत्तर : 22 दिसम्बर ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सौरमण्डल में आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रह है
उत्तर : वृहस्पति, शनि, वरूण, पृथ्वी,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का कौन भू शामिल था।
उत्तर : दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं आस्ट्रेलिया ,
MPPCS (Pre)
, 2008
ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2008
पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
उत्तर : शुक्र, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है
उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)
, 2008
फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर कब उतरा था
उत्तर : 26 मई 2008,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है
उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
यूरोप की एक पर्वत शृंखला है
उत्तर : आल्प्स,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
उत्तर : 364 हजार किमी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैट्नर्स किससे प्रभावित होता है
उत्तर : कोरिआलिस,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : चीन में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कालाहारी मरूस्थल अवस्थित है
उत्तर : बोत्सवाना, नामीबिया एव द. अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
उत्तर : मालवा का पठार,
MPPCS (Pre)
, 2008
अत्यधिक सूखा क्षेत्र हैं
उत्तर : चिली,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हार्स अक्षांश है
उत्तर : 30°-35° उत्तरी दक्षिणी अक्षांश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं
उत्तर : पक्षाभ स्तरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अंगुलीनुमा (फिगर) झील क्षेत्र स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है
उत्तर : लेक सुपीरियर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
बुशमैन पाये जाते हैं
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
कोरल रीफ पाई जाती है
उत्तर : कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रें में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
उत्तर : अमेजन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं
उत्तर : आस्ट्रेलिया और यूरोप,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?
उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मध्यपूर्व के प्रमुख तेल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : सऊदी अरब, स. अ. अमीरात, ईरान, ईराक, कुवैत ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
संसार के तीन अग्रगण्य पेट्रोलियम उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : सऊदी अरब, यूएसए एवं रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008