- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरों स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में
UPPCS (Mains)
, 2013
‘स्काई ड्राइव’ किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है?
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती है?
उत्तर : कम्प्यूटर शिक्षा पर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
पेशी थकान के लिए कौन उत्तरदायी है?
उत्तर : लैक्टिक अम्ल
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है
उत्तर : मेंढ़क
UPPCS (Pre)
, 2013
कीवी है
उत्तर : उड़ान-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैण्ड में पाया जाता है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्रोत है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल का
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है
उत्तर : नाइट्रोजीनश पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय पशु-चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : बरेली में
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Pre)
, 2013
पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
उत्तर : पर्ण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मांडा खोजा गया स्थल है
उत्तर : जम्मू कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2012
दायमाबाद हड़प्पा कालीन स्थल खोजा गया है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल कालीबंगा खोजा गया है
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल राखीगढी खोजा गया है
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2012
वह हड़प्पीय नगर, जिनका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातत्व-स्थल करता है, किस नदी पर स्थित था?
उत्तर : भोगवा,
UPPCS (Mains)
, 2012
मोहनजोदड़ो कहाँ पर स्थित है?
उत्तर : पाकिस्तान के सिंध प्राप्त में,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वर्णव्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है
उत्तर : मनुस्मृति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
कुंभा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Pre)
, 2012
पुरूष्णी नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : रावी,
UPPCS (Pre)
, 2012
सदानीरा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : गंडक,
UPPCS (Pre)
, 2012
सुतुद्री नदी का आधुनिक नाम क्या है
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
उत्तर : बौद्ध धर्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
त्रिपिटक किससे संबंधित है?
उत्तर : बौद्धों से,
MPPCS (Pre)
, 2012
भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख साक्ष्य है
उत्तर : बेसनगर का गरुड़ स्तंभ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौटिल्य का अर्थशास्त्र है
उत्तर : शासन के सिद्धांतों की पुस्तक,
UPPCS (Mains)
, 2012
अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन मौर्ययुगीन अधिकारी तौल-मान का प्रभारी था?
उत्तर : पौतवाध्यक्ष,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012