- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : गीता,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘जो यहां है वह अन्यत्र भी है, जो यहां नही है वह कहीं नहीं है’ यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : महाभारत,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्राचीन भारत का वह ग्रंथ जिसका 15 भारतीय एवं चालीस विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ
उत्तर : पंचतंत्र ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 2014
वास्कोडिगामा कालीकट तट पर किस वर्ष में आया?
उत्तर : 1498,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
उत्तर : श्रीरंगपट्टनम में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों में सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर : अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था
उत्तर : संसार दुःखपूर्ण है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किस अंग्रेज कप्तान का सामना करना पड़ा?
उत्तर : ह्यूरोज,
MPPCS (Pre)
, 1992
ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है
उत्तर : इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अयोध्या स्थित बाबरी मजिस्जद का निर्माण किसने कराया था?
उत्तर : मीर बाकी,
UPPCS (Pre)
, 1992
हल्दी घाटी के युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था
उत्तर : राणा प्रताप को अपने अधीन लाना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी
उत्तर : मनसबदारी,
UPPCS (Pre)
, 1992
टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था
उत्तर : दसवंत,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हिंदू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें देखने को मिलता है
उत्तर : ताजमहल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
उत्तर : पाश्चात्य शिक्षा,
UPPCS (Pre)
, 1992
औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
उत्तर : 1686,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था?
उत्तर : मीर बख्शी,
UPPCS (Pre)
, 1992
कौन स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद थे?
उत्तर : खुदीराम बोस (18 वर्ष), जन्मः 3 दिसम्बर 1889 मृत्युः 11 अगस्त 1908,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre)
, 1992
इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल कौन प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 1916-1922,
UPPCS (Pre)
, 1992
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
उत्तर : 3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 2005
किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?
उत्तर : गांधी, तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1992
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : विंस्टन चर्चिल ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना ने ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ क्या कहलाता है?
उत्तर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का 1941 ई- में दूसरे विश्व युद्ध में शामिल होने का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : पर्ल हार्बर पर आक्रमण,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
किस स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन नहीं होता
उत्तर : वाराणसी,
MPPCS (Pre)
, 1992
राग कल्लपद्रुम’ के रचयिता हैं
उत्तर : कृष्णानंद व्यास,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
लोकगीतों का सर्वाधिक महत्त्व है
उत्तर : परंपराओं के संरक्षण में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वह नृत्य जो शास्त्रीय नहीं है
उत्तर : गरबा,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
मुखौटा नृत्य का संबंध किस नृत्य-शैली से है?
उत्तर : कथकली,
UPPCS (Pre)
, 1992
रिचर्ड एटनबरो हैं
उत्तर : निर्माण निर्देशक,
MPPCS (Pre)
, 1992