- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2014
राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर : केवल विधान सभा में ,
MPPCS (Pre)
, 1993
किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2008
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में क्या प्रोत्साहित करेगा?
उत्तर : स्वशासन व्यवस्था,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
उत्तर : मैकमोहन रेखा,
MPPCS (Pre)
, 1993
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह
उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
रोरिंग फोर्टीज शब्द प्रयुक्त होता है
उत्तर : सशक्त समुद्री हवाएं 40° से 60° दक्षिण अक्षांश के मध्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
किस समुद्री क्षेत्र में लम्बी चालीसा पवनें प्रवाहित होती हैं?
उत्तर : हिन्द महासागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
अंडमान व निकोबार
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में द्वीप समूह हैं,
MPPCS (Pre)
, 1993
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर
उत्तर : मुम्बई है,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पनामा नहर जोड़ती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
प्रवाल द्वारा निर्मित ग्रेट बैरियर रीफ किस तट के समीप स्थित है?
उत्तर : क्वींसलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
दक्षिण पूर्व एशिया में स्थल अवरूद्ध देश है
उत्तर : लाओस,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दक्षिण अमेरिका का वह कौन सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?
उत्तर : ब्यूनस आयर्स,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993