- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?
उत्तर : डॉली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
शिशु की पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1+1 की द्विधारी योग होगा
उत्तर : 0 तथा कैरी 1 ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता ह
उत्तर : चुम्बकीय टेप और डिस्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
निम्न में कौन हार्डवेयर नहीं है?
उत्तर : एसेम्बलर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते हैं
उत्तर : सी.पी.यू. (CPU),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन-सा सॉफ्रटवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : पेज-मेकर, वर्ड-स्टार तथा एम.एस.वर्ड ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ओरेकल है
उत्तर : डाटा सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : रोम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है
उत्तर : मशीनी भाषा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सी.ए.डी. का तात्पर्य है
उत्तर : कम्प्यूटर एडेड डिजाइन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते है
उत्तर : अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2002
सबसे तेज मेमोरी है
उत्तर : कैश मेमोरी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
माइक्रोसॉफ्रट है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर विकास करने वाली एक संस्था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आई.बी.एम. का पूर्ण रूप है
उत्तर : इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण तीन प्रमुख गुण है
उत्तर : उपापचय के,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं
उत्तर : उपपरजीविता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
उत्तर : मदर बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता ‘टैबलेट पी. सी.’ होने का दावा किया गया है?
उत्तर : आकाश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रानिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है एक।
उत्तर : यीस्ट
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2002
निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ है
उत्तर : क्लोरोफार्म तथा नाइट्स ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2002
दीमक को यह भी कहते हैं
उत्तर : श्वेत चींटी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस शासन के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था?
उत्तर : कनिष्क,
IAS (Pre)
, 2001
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ
उत्तर : गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ,
45th BPSC (Mains)
, 2001
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
उत्तर : कनिष्क,
45th BPSC (Pre)
, 2001
‘चैत्य’ तथा ‘विहार’ में क्या अंतर है
उत्तर : चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
उत्तर : पावापुरी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
चाणक्य का उपनाम था
उत्तर : विष्णुगुप्त ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2001
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
उत्तर : कनवा (कण्व),
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था
उत्तर : सातवाहन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था
उत्तर : लोहे के यंत्रें/उपकरणों हेतु,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी?
उत्तर : कन्नौज तथा प्रयाग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लिंगराज मंदिर अवस्थित है
उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
उत्तर : चोल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001