- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है?
उत्तर : हेमकुंड,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)
, 2006
बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?
उत्तर : वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) का सदस्य नहीं था?
उत्तर : शिव वर्मा,
UPPCS (Mains)
, 2006
काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने शचींद्र सान्याल द्वारा स्थापित ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ कर दिया था?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस क्रांतिकारी की फांसी गोरापुर जेल में हुई थी?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2015
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर कब हस्ताक्षर हुआ था?
उत्तर : 1916 में ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय किसान विद्यालय का संबंध किससे है?
उत्तर : एन.जी. रंगा,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
बकाश्त संघर्ष का संबंध किससे है?
उत्तर : बिहार, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?
उत्तर : 1912,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ऊधम सिंह ने लंदन में किसे मारा?
उत्तर : सर माइकल ओ’ डायर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्तरंजन दास,
UPPCS (Mains)
, 2006
किन लोगों ने 16 दिसम्बर 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 6 अप्रैल 1930 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबद्ध है?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल,
UPPCS (Mains)
, 2006
नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
उत्तर : अब्बास तैयबजी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
1932 में स्थापित अखिल भारतीय अछूत-विरोधी लीग के प्रथम प्रेसीडेंट कौन थे-
उत्तर : जी.डी. बिड़ला,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?
उत्तर : वीर चंद्रसिंह गढ़वाली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
उस भारतीय का क्या नाम था जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
रबींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 7 अगस्त 1941,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
प्रत्येक वस्तु प्रतीक्षा कर सकती है परंतु कृषि नहीं।" किसको इस कथन का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 1942,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किसके पक्षधर नेहरू थे किंतु गांधीजी नहीं थे?
उत्तर : भारी औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसके विचार वैज्ञानिक थे?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2006
फ्रांसीसी क्रांति कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1789 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
8 अगस्त 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
उत्तर : बंबई,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
चीन ने तिब्बत पर कब कब्जा किया?
उत्तर : 1959 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ किसकी रचना है?
उत्तर : ह्यूग टोये,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
उत्तर : कटक,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘मदर इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : कैथरीन मेयो द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ किस कवि के द्वारा लिखा गया?
उत्तर : प्रदीप द्वारा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009