- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दंद विशेषज्ञ का सीसा होता है
उत्तर : नतोदर शीशा/(अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
डाईक्लोरो-डाईफ्रलोरो मिथेन प्रयोग में आता है
उत्तर : प्रशीतक के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किसका उपयोग किया गया था
उत्तर : मस्टर्ड गैस
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
केंद्रीय आलू शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : शिमला
UPPCS (Mains)
, 2009
पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर : पत्ती
UPPCS (Pre)
, 2009
मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान हैं
उत्तर : चोपनी मांडो,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : बुर्जहोम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित था
उत्तर : रावी नदी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित था
उत्तर : घग्गर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
नागार्जुन कोंड किस नदी पर स्थित था
उत्तर : कृष्णा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पैठन किस नदी पर स्थित था
उत्तर : गोदावरी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है
उत्तर : कालीबंगा से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेघ’ का उल्लेख हुआ है, वह है
उत्तर : शतपथ ब्राह्मण,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुख्यतः था
उत्तर : रकृति पूजा और यज्ञ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
उत्तर : परुष्णी,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?
उत्तर : सरस्वती नदी को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?
उत्तर : जौ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
वैदिक काल में किस जानवर को "अघन्य" माना गया है?
उत्तर : गाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थीं?
उत्तर : कोलिय वंश,
UPPCS (Pre)
, 2008
विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
उत्तर : राजगीर,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
देश में किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी?
उत्तर : बौद्ध धर्म ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘नव नालंदा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : पाली अनुसंधान संस्थान,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
प्रभासगिरि जिनका तीर्थ स्थल है, वे हैं
उत्तर : जैन,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पाटलिपुत्र के संस्थापक थे?
उत्तर : उदयिन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है
उत्तर : उज्जैन से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया
उत्तर : लिच्छवी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था
उत्तर : अस्सक,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मालवा क्षेत्र पर मगध की सत्ता का विस्तार किसके शासन काल में हुआ था?
उत्तर : शिशुनाग के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार क्या है
उत्तर : हर्यंक वंश, नंद वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पंचाल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अहिच्छत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोशल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : साकेत,
UPPCS (Pre)
, 2008
वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?
उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
सैंड्रोकोट्स से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
उत्तर : विलियम जोंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किसने ‘सैंड्रोकोट्स (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है?
उत्तर : जस्टिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बुलंदीबाग प्राचीन स्थान था
उत्तर : पाटलिपुत्र का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008