- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
उत्तर : नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : रूस तथा फ्रांस,
UPPCS (Mains)
, 2010
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
उत्तर : कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : लेह,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है
उत्तर : पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ,
MPPCS (Pre)
, 2010
पोर्ट डायमंड अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पोतभार टनभार की दृष्टि से विश्व का व्यस्ततम बंदरगाह है
उत्तर : शंघाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक कोयला पाया जाता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
MPPCS (Pre)
, 2010
रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
ग्रैंड बैंक स्थित है
उत्तर : उत्तरी अमेरिका में पूर्वी तट पर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विश्व में मदिरा का वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : फ्रांस,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कैलाश मानवरोवर तीर्थयात्र के लिए वीजा लेना पड़ता है क्योंकि यह स्थित है
उत्तर : चीनी तिब्बत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोस्ताने लौह अयस्क क्षेेत्र कहां स्थित है
उत्तर : कजाख्स्तान,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस देश में बाजार आधारित लौह इस्पात उद्योग है
उत्तर : जापान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2015
फसल चक्र आवश्यक है
उत्तर : मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
उत्तर : पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है
उत्तर : मूंगफली में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
उत्तर : 1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010