- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
अब्दुल रज्जाक विजयनगर आया?
उत्तर : देवराय के राज्यकाल में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?
उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2010
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
दोहरा गुबंद संबंधित है?
उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,
उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
गोल गुबंद संबंधित है?
उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)
, 2010
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन इस्लाम से प्रभावित था?
उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)
, 2010
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
उत्तर : अधम खां को ,
UPPCS (Mains)
, 2010
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती किसकी रानी थी
उत्तर : मंडला, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
अकबर काल में भू-राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति "आइन-ए-दहसाला" पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
उत्तर : टोडरमल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010