- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 10 लाख रु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?
उत्तर : जेम्स विल्सन ने भारत का पहला बजट 18 फरवरी, 1869 को प्रस्तुत किया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : संपदा कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)
, 2014
शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है
उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा
उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय से,
UPPCS (Mains)
, 2013
आर्थिक वृद्धि का परिचायक है
उत्तर : वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया के प्रवर्तक है
उत्तर : (1) भारतीय स्टेट बैंक, (2) एल.आई.सी. और जी.आई.सी., (3) आई.डी.बी.आई ,
UPPCS (Pre)
, 2013
सैंद्धातिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो ध्यान में नहीं रखा जाता है
उत्तर : विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है
उत्तर : (1) विदेशी कोषों का अंतः प्रवाह और बाह्य प्रवाह, (2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन, (3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के कारण
उत्तर : (1) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है (2) मुद्रा का मूल्य गिरता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन को मापा जाता है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन है
उत्तर : यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत् गिरावट है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्थायी विकास किसके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता की घटना है?
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि के आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ पर लगाया जाता है। यह आधार प्रभाव है
उत्तर : विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
समावेशीय विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है
उत्तर : राष्ट्रीय आय की ऊँची वृद्धि दर से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2013
विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?
उत्तर : व्यक्ति और राज्य दोनों,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्न कारक रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं
उत्तर : उच्च मुद्रा स्फीति दर, उच्च राजकोषीय घाटा, ऊंची कच्चे तेल की कीमत ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा निधि में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में बाधक है
उत्तर : निम्न आय, निरक्षरता तथा बैंक शाखाओं का अभाव ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है
उत्तर : निजीधन उधार देने का प्रचलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
उत्तर : रेपो दर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013
कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है
उत्तर : स्थायकत्वहीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है
उत्तर : ग्राहकों की ओर से, शेयर एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री। वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
उत्तर : बाजार की तरलता बढ़ जाती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है
उत्तर : छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ प्रसिद्ध है
उत्तर : निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लि,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
नायक समिति का संबंध है
उत्तर : लघु उद्योग से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है
उत्तर : वस्त्र उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन जुटाए जाते हैं
उत्तर : ऋण से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राजस्थान खनिज नीति- 2011 की मुख्य विषय वस्तु है
उत्तर : राजस्थान के खनिज उत्पादन का समावेशी विकास,
RAS/RTS (Pre)
, 2013