- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.
, 2003
‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)
, 2003
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2003
सरकारी साख समितियों का ढांचा है
उत्तर : त्रि-स्तरीय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है
उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया
उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है
उत्तर : योजना आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2003
यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है
उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक है
उत्तर : सिडबी (SIDBI),
UPPCS (Pre)
, 2002
गिल्ट-एज्ड’ बाजार संबंधित है
उत्तर : शुद्ध धातुओं का बाजार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
विपणन संस्था है
उत्तर : सेबी (SEBI),
UPPCS (Mains)
, 2002
कृषि लागत और मूल्य आयोग की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1965,
UPPCS (Mains)
, 2002
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है
उत्तर : इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को ,
UPPCS (Pre)
, 2002
इरडा IRDA नियमन करती है
उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है
उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2002
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है
उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)
, 2002
आर्थिक नियोजन एक विषय है
उत्तर : समवर्ती सूची का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है
उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)
, 2001
निजी बैंक है
उत्तर : पंजाब बैंक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001