- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
अनुकारित आदिम भूमि परिस्थितियों में निम्नलिखित के प्रादुर्भाव का सही अनुक्रम है
उत्तर : मेथेन, हाइड्रोजन सायनाइड, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?
उत्तर : मिथेन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नीबू में मुख्यतः कौन सा अम्ल होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल
MPPCS (Pre)
, 2003
फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ऑक्जलिक अम्ल
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
विस्फोटक नहीं है
उत्तर : नाइट्रो क्लोरोफार्म
UPPCS (Pre)
, 2003
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
उत्तर : बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002
ऊष्मा का न्यूनतम संचालक है
उत्तर : सीसा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।
उत्तर : तांबा
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नीला थोथा क्या है?
उत्तर : कॉपर सल्फेट
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?
उत्तर : एन्थ्रासाइट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
प्राकृतिक बहुलक नहीं है
उत्तर : नाइलॉन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विस्फोट की तरह प्रयोग किया जाता है
उत्तर : नाइट्रो ग्लिसरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2001
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : ऊर्ध्वपातन
44th BPSC (Pre)
, 2000
सर्वाधिक कठोर तत्व है
उत्तर : हीरा
44th BPSC (Pre)
, 2000
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Pre)
, 2000
धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
उत्तर : पारा
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
स्टील में कितना कार्बन होता है
उत्तर : 0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
शुष्क बर्फ कहते है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
पानी का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का पानी
MPPCS (Pre)
, 2000
फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
उत्तर : स्कंदन
RAS/RTS (Pre)
, 2000
डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
44th BPSC (Pre)
, 2000
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
उत्तर : मिथेन
44th BPSC (Pre)
, 2000
परमाणु नाभिक के अवयव है
उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है
उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
उत्तर : बेसिक और एसिडिक
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
उत्तर : 2, 8, 8, 2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है
उत्तर : मैग्नीशियम सिलिकेट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है
उत्तर : हेमेटाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
उत्तर : एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?
उत्तर : ग्रेफाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?
उत्तर : XH4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999