भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी
उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत विस्तृत है
उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)
, 1994
विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है
उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अवसादी शैल के लिए सत्य है
उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
मौनालोआ उदाहरण है
उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हिमालय में हिम रेखा किसके बीच होती है?
उत्तर : 4300 से 6000 मीटर उत्तर में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
संसार का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : सहारा,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2010
टेरारोसा का प्रारूपिक विकास उस भूभाग में होता है जिसमें
उत्तर : चूना पत्थर होता है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है जिसमें
उत्तर : मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा एक प्रवाल द्वीप है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
38th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
साफ रात में धुंध रातो की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है
उत्तर : विकिरण के कारण,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मरूस्थलीय क्षेत्र में कब वर्षा होती है?
उत्तर : नगण्य वर्षा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
उत्तर : 6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन नवीनतम समझा जाता है
उत्तर : क्रोमैग्नन मानव,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
डेटम रेखा है
उत्तर : समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसके सहारे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है,
UPPCS (Pre)
, 1994
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
उत्तर : ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
दामोदर नदी निकलती है
उत्तर : छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
एफिल टावर स्थित है
उत्तर : पेरिस,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘पक्षियों का महाद्वीप’ कहा जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 1994
पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है
उत्तर : श्रीलंका,
38th BPSC (Pre)
, 1994
आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
उत्तर : सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका करण है
उत्तर : स्थाल तथा समुद्र का विभेदी तापन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण ह
उत्तर : वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना; वर्षा वेफ़ पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना; वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के किन क्षेत्रें में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है?
उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Mains)
, 1994
शहतूत विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म एवं हल्का ऊन है, वह पैदा होता है
उत्तर : चीन में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
टिन मिलता है
उत्तर : प्लासर निक्षेपो में,
39th BPSC (Pre)
, 1994