कौन एम.एन. राय की उत्प्रवासी साम्यवादी पत्रिका थी?

उत्तर : वे गार्ड (way gaurd),
IAS (Pre)1995

   

कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?

उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)1995

   

‘मानस के हंस’ के लेखक कौन हैं

उत्तर : अमृतलाल नागर,
MPPCS (Pre)1995

   

खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?

उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)1995

   

किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है?

उत्तर : प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक,
MPPCS (Pre)1995

   

याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?

उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)1995

   

कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?

उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)1995
RAS/RTS (Pre) 2012

   

‘मोडी लिपि’ का प्रयोग किसके विलेखों में किया जाता था?

उत्तर : मराठों के, ,
IAS (Pre)1995

   

कौन मध्यममार्गी नहीं था?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)1995

   

मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?

उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)1995

   

स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था -

उत्तर : पूर्वी बंगाल में,
IAS (Pre)1995

   

किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?

उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)1995

   

कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?

उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)1995

   

ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?

उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)1995

   

कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?

उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?

उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)1995

   

गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)1995

   

कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ

उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)1995
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?

उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)1995
MPPCS (Pre)1997

   

रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?

उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)1995

   

1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उपसभापति थे

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी

उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Mains)2011

   

भारत एक विशेष संघीय व्यवस्था पर आधारित है जिसमें

उत्तर : राज्यों की तुलना में संघ अधिक शक्तिशाली है ,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)1995
UPPCS (Pre)2015

   

भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?

उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)1994

   

संस्कृत नाटकों में सामान्य पात्र ‘विदूषक’ प्रायः किस वर्ण का होता है?

उत्तर : ब्राह्मण,
IAS (Pre)1994

   

रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?

उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre) 1994
56th To 59th BPSC (Pre)2015
MPPCS (Pre)2015

   

भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया

उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre) 1994
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है

उत्तर : मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre) 1994

   

किससे निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?

उत्तर : केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण,
IAS (Pre)1994

   

भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग

उत्तर : शब्दों से ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre) 1994
44th BPSC (Pre)2000

   

कनिष्क के समकालीन थे

उत्तर : अश्वघोष, वसुमित्र,
UPPCS (Pre)1994

   

पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भागों को अपने अधीन किया था

उत्तर : डेरियस प्रथम,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?

उत्तर : विधि,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?

उत्तर : गुप्त वंश,
39th BPSC (Pre) 1994

   

‘जब तक जीवित रहो, सुख से जीवित रहो, चाहे इसके लिए ऋण ही लेना पड़े, क्योंकि शरीर के भस्मीभूत हो जाने पर पुनरागमन नहीं हो सकता।’ पुनर्जन्म का निषेध करने वाली यह उक्ति किसकी है?

उत्तर : चार्वाकों की,
IAS (Pre)1994

   

एलोरा में गुफाएं और शैल-कृत मंदिर हैं

उत्तर : हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Pre)1998

Showing 9,921-9,960 of 10,740 items.