कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘मानस के हंस’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : अमृतलाल नागर,
MPPCS (Pre)
, 1995
खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?
उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है?
उत्तर : प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक,
MPPCS (Pre)
, 1995
याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?
उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)
, 1995
कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?
उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ
उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?
उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 1997
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी
उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत एक विशेष संघीय व्यवस्था पर आधारित है जिसमें
उत्तर : राज्यों की तुलना में संघ अधिक शक्तिशाली है ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994
रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है
उत्तर : मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग
उत्तर : शब्दों से ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000
कनिष्क के समकालीन थे
उत्तर : अश्वघोष, वसुमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भागों को अपने अधीन किया था
उत्तर : डेरियस प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?
उत्तर : विधि,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?
उत्तर : गुप्त वंश,
39th BPSC (Pre)
, 1994
एलोरा में गुफाएं और शैल-कृत मंदिर हैं
उत्तर : हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998