- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है
उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है
उत्तर : न्यूयार्क में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन एक तिलहनी फसल है?
उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हरियाली एक नयी योजना है
उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।
उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया
उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
EPA का पूर्ण रूप है।
उत्तर : एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एंटोमोलॉजी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
रेशमकीट पालन को कहते हैं
उत्तर : सेरीकल्चर
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
सील (Seal) किस जाति का है?
उत्तर : स्तनपायी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
उत्तर : रेनिन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एक बीज के अंकुरण के लिए कौन-सी तीन परिस्थितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तर : पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ?
उत्तर : चौधरी चरण सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
पंचायत चुनाव कितने वर्षों पर होते हैं?
उत्तर : प्रत्येक पांच वर्षों में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
मीमांसा के प्रणेता थे
उत्तर : जैमिनी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 1997