- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 263 के अनुसार,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्य वित्त आयोग है
उत्तर : संवैधानिक संस्था ,
UPPCS (Pre)
, 2016
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : वाई-वी- रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
उत्तर : 22,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
उत्तर : राज्य का विधानमंडल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
उत्तर : IX ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायती राज व्यवस्था क्यों अपनाई गई थी?
उत्तर : लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायतों में से किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
उत्तर : न्यू चाइना न्यूज एजेंसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्त राज्यपाल करता है,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
उत्तर : नगालैंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
उत्तर : 570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस दरों में से होकर लेह जाने का रास्ता है?
उत्तर : जोजिला,
UPPCS (Pre)
, 2016
खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
उत्तर : सलसेट,
UPPCS (Pre)
, 2016
अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?
उत्तर : मेघालय ,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘थारू’ लोगों का निवास कहां है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
बद्दू जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : अरब,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव सदृश लघुतम कपि हैं
उत्तर : गिबन,
UPPCS (Pre)
, 2016
दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किस राज्य में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
उत्तर : गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस एक राज्य में संकर धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
उत्तर : मैंगनीज,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPPCS (Pre)
, 2016
तातीपाका तेल शोधनशाला (पूर्वी गोदावरी जिला) अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश राज्य में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्र सर्वाधिक पाई जाती है?
उत्तर : बोड़ा (लोबिया),
UPPCS (Pre)
, 2016