- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
चुनावाें के दौरान राजनैतिक दलों के लिए बनाए जाने वाले आचार संहिता का प्रावधान किसके द्वारा तय किया जाता है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?
उत्तर : यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre)
, 2017
कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?
उत्तर : सियाचिन; गंगोत्री,
UPPCS (Pre)
, 2017
शीत महासागर धारा नहीं है
उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसे फ्यूरोप की तेल राजधानीय् कहा जाता है?
उत्तर : एबरडीन को,
UPPCS (Pre)
, 2017
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है
उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है
उत्तर : मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाये जाते है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में होती है
उत्तर : डाहिया खेती,
UPPCS (Pre)
, 2017
अजोलो के लिए उत्तम है
उत्तर : धान की फसल ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
उत्तर : सेलम,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है
उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?
उत्तर : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : ईंट के भट्टे,
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)
, 2017
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)
, 2017
यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre)
, 2017
आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित है।
उत्तर : नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कवर करती है।
उत्तर : केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है?
उत्तर : 25 सितंबर, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
अटल पेंशन योजना शुरू की गई
उत्तर : 9 मई, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : 22 जनवरी, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांच तिथि है
उत्तर : 28 अगस्त, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।
उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)
, 2017