- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
‘त्रयी’ नाम है
उत्तर : तीन वेदों का,
UPPCS (Pre)
, 2010
कहा बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी
उत्तर : वैशाली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
उत्तर : जैन धर्म का,
UPPCS (Pre)
, 2010
प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
उत्तर : अर्धचंद्रकार,
UPPCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
उत्तर : कनिष्क,
UPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)
, 2010
महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2010
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)
, 2010
चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Pre)
, 2010
खनवा का युद्ध संबंधित है
उत्तर : बाबर से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
बल्ख का युद्ध संबंधित है
उत्तर : जहांगीर से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया
उत्तर : पारसियों से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
शेख सलीम चिश्ती का मकबरा स्थित है
उत्तर : फतेहपुर सीकरी,
UPPCS (Pre)
, 2010
एतमादुद्दौला का मकबरा स्थित है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2010
औरंगजेब का मकबरा स्थित है
उत्तर : खुल्दाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
अब्दुर्रहीम खानेखाना का मकबरा स्थित है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन होमरूल आंदोलन से नहीं जुड़ा था?
उत्तर : सी.आर.दास,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने असहयोग आंदोलन को समर्थन दिया परंतु इसके परिणाम नहीं दे सके?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था?
उत्तर : अहमदाबाद की हड़ताल ,
UPPCS (Pre)
, 2010
महात्मा गांधी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?
उत्तर : यरवदा जेल में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक ‘विग’ त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2010
14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?
उत्तर : एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPUDA/LDA (Pre)
, 2015
प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है
उत्तर : नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना ,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?
उत्तर : प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान को किस क्षेत्र में सीमित किया गया है?
उत्तर : स्थगन प्रस्ताव,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
उत्तर : राज्य की संचित निधि पर ,
UPPCS (Pre)
, 2010
पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010