- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
उत्तर : मैरेस्मस
UPPCS (Pre)
, 2013
तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है
उत्तर : मेंढ़क
UPPCS (Pre)
, 2013
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Pre)
, 2013
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2002 में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 संविधान की किस अनुसूची में अंतर्निहित है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर है।
उत्तर : आगरा, दिल्ली, जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2013
गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है।
उत्तर : न्यास पर,
UPPCS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
उत्तर : हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है
उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2013
अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2013
जैव विविधता के संरक्षण के लिए कौन-सी महत्वपूर्ण रणनीति है।
उत्तर : जैवमंडल रिजर्व,
UPPCS (Pre)
, 2013
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है।
उत्तर : रेड डाटा बुक में,
UPPCS (Pre)
, 2013
निम्न आर्द्र क्षेत्रें को रामसर का दर्जा प्राप्त है।
उत्तर : चिल्का, लोकटक, केवलादेव तथा बूलर झील ,
UPPCS (Pre)
, 2013
यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए
उत्तर : 0.05 प्रतिशत से कम ,
UPPCS (Pre)
, 2013
एजंडा 21 है
उत्तर : विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : क्लोरीन,
UPPCS (Pre)
, 2013
निम्न गैस समूह फ्ग्रीन हाउस प्रभावय् में योगदान देता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है।
उत्तर : सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के स्थल-अवरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2013
जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है
उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?
उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)
, 2013
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?
उत्तर : नवीं अनुसूची में
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रंथ में मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
UPPCS (Pre)
, 2013
गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?
उत्तर : सुभद,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन अलवार संत नहीं था?
उत्तर : तिरुज्ञान,
UPPCS (Pre)
, 2013
मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है
उत्तर : राजकीय भूमि से प्राप्त आय,
UPPCS (Pre)
, 2013
चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
उत्तर : यिन-तु,
UPPCS (Pre)
, 2013
बोरोबदूर स्तूप कहां स्थित है?
उत्तर : जावा,
UPPCS (Pre)
, 2013
शिव की ‘दक्षिणामूर्ति’ प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है?
उत्तर : शिक्षक,
UPPCS (Pre)
, 2013