- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात किसने दया की वकालत की थी और कहा था-"संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।"?
उत्तर : मैक्स मुलर,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन ‘कामागाटामारु घटना’ से संबंधित था?
उत्तर : बाबा गुरदीप सिंह, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्रिटनेंट गवर्नर कौन था?
उत्तर : सर एन्ड्रूज फ्रेजर, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
अपनी फांसी से पूर्व क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा?
उत्तर : रामप्रसाद बिस्मिल,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?
उत्तर : चटगांव आर्मरी रेड (1930),
UPPCS (Pre)
, 2014
कूका आन्दोलन से जुड़े कूका (नामधारी) सम्प्रदाय की स्थापना किसने की? यह सम्प्रदाय गौ वध के खिलाफ आन्दोलन के लिए भी जाना जाता है
उत्तर : गुरू रामसिह,
UPPCS (Pre)
, 2014
कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1906 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दादा भाई नौरोजी कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
उत्तर : तीन बार (कलकत्ता में दूसरे अधिवेशन 1886) (लाहौर में नौवे अधिवेशन 1893) (कलकत्ता में 22वें अधिवेशन 1906),
UPPCS (Pre)
, 2014
जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लाने का कार्य किसे सौंपा गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी को,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने गांधी-इरविन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?
उत्तर : एलन कैम्पबेल जॉनसन,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
उत्तर : एस.सी. बोस,
UPPCS (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?
उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?
उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)
, 2014
बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी
उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2014
केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2014
निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं
उत्तर : स्टेपीज,
UPPCS (Pre)
, 2014
वायुदाब सबसे कम होता है
उत्तर : ग्रीष्म ट्टतु में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जापान लगभग आत्मनिर्भर है
उत्तर : तांबा में,
UPPCS (Pre)
, 2014
यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2014
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2014
इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Pre)
, 2014
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष क्या है?
उत्तर : भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष, 1995-96 में स्थापित कोष है। (इस कोष का उपयोग राज्य/केन्द्र शासित सरकार, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाएं, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान, पंचायत राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, NGO कर सकते है।) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब शुरू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1987,
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई
उत्तर : वर्ष 1988,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था
उत्तर : नय बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रें के सूक्ष्म परीक्षण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं।
उत्तर : एस. के. डे ,
UPPCS (Pre)
, 2014
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु सर्वशिक्षा अभियान प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2001 में,
UPPCS (Pre)
, 2014