- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात किसने दया की वकालत की थी और कहा था-"संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।"?
उत्तर : मैक्स मुलर,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन ‘कामागाटामारु घटना’ से संबंधित था?
उत्तर : बाबा गुरदीप सिंह, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्रिटनेंट गवर्नर कौन था?
उत्तर : सर एन्ड्रूज फ्रेजर, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
अपनी फांसी से पूर्व क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा?
उत्तर : रामप्रसाद बिस्मिल,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?
उत्तर : चटगांव आर्मरी रेड (1930),
UPPCS (Pre)
, 2014
कूका आन्दोलन से जुड़े कूका (नामधारी) सम्प्रदाय की स्थापना किसने की? यह सम्प्रदाय गौ वध के खिलाफ आन्दोलन के लिए भी जाना जाता है
उत्तर : गुरू रामसिह,
UPPCS (Pre)
, 2014
कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1906 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दादा भाई नौरोजी कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
उत्तर : तीन बार (कलकत्ता में दूसरे अधिवेशन 1886) (लाहौर में नौवे अधिवेशन 1893) (कलकत्ता में 22वें अधिवेशन 1906),
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं
उत्तर : स्टेपीज,
UPPCS (Pre)
, 2014
वायुदाब सबसे कम होता है
उत्तर : ग्रीष्म ट्टतु में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जापान लगभग आत्मनिर्भर है
उत्तर : तांबा में,
UPPCS (Pre)
, 2014
यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2014
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2014
इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Pre)
, 2014
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष क्या है?
उत्तर : भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष, 1995-96 में स्थापित कोष है। (इस कोष का उपयोग राज्य/केन्द्र शासित सरकार, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाएं, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान, पंचायत राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, NGO कर सकते है।) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब शुरू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1987,
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई
उत्तर : वर्ष 1988,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था
उत्तर : नय बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रें के सूक्ष्म परीक्षण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं।
उत्तर : एस. के. डे ,
UPPCS (Pre)
, 2014
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु सर्वशिक्षा अभियान प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2001 में,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की है
उत्तर : नचिकेत मोर समिति (सितंबर 2013),
UPPCS (Pre)
, 2014
नालंदा परियोजना कार्यक्रम किस मंत्रालय से संबंधित है?
उत्तर : अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य- स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केन्द्रीय अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीब से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था।
उत्तर : 53.7% ,
UPPCS (Pre)
, 2014
सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12 वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा
उत्तर : 1000 बिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2014
हरा सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी’ (ABC) सूचकांक’ का संबंध है
उत्तर : स्वास्थ्य से,
UPPCS (Pre)
, 2014
विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।
उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)
, 2014
खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।
उत्तर : जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।
उत्तर : खेत,
UPPCS (Pre)
, 2014
जैव विघटित प्रदूषक है
उत्तर : वाहित मल ,
UPPCS (Pre)
, 2014